न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: न्यूज11 भारत के रांची कार्यालय में कार्रवाई मामले में न्यूज11 भारत के संचालक अरूप चटर्जी ने झारखंड हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की है. चैनल के संचालक ने स्टेट ऑफ झारखंड, रांची डीसी, एसडीएम, डीएसपी अमर पांडेय, सुखदेव नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, कांके थाना प्रभारी सुशील कुमार व राम अवतार राजगढ़िया के खिलाफ रिट याचिका दायर की है.
बता दें कि प्रशासनिक टीम ने टीवी चैनल के प्रसारण को रोकने की कोशिश की थी. विवाद यूनिट 704 में था, पर पुलिस ने 703 में भी कार्रवाई की कोशिश की थी. पुलिस ने यूनिट 703 में बने कंट्रोल रुम में जबरन घुस प्रसारण रोक दिया था. दखल दिहानी की जगह प्रशासन का फोकस चैनल को बंद कराने पर था. वहीं, चैनल के कर्मियों के साथ भी अभद्र व्यवहार हुआ था. कार्रवाई को लेकर पहले किसी तरह का नोटिस भी नहीं दिया गया था. एक फरवरी को सुबह साढ़े 6 बजे न्यूज 11 भारत के दफ्तर में घुसकर पुलिस ने कार्रवाई की थी. 31 जनवरी की रात में कारवाई का फैसला लिया गया था और बिना किसी नोटिस के कार्रवाई की गई थी.
देखें रिट याचिका की कॉपी