न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाने से मिले शानदार रिस्पांस से उत्साहित धनबाद रेल मंडल ने धनबाद से बेंगलुरु के लिए साप्ताहिक गरीब रथ स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति मांगी है. अगर इस ट्रेन को अनुमति मिल जाती है तो यात्रियों धनबाद से बेंगलुरु तक की यात्रा आसान हो जाएगी और भीड़ भी बहुत हद तक कम हो जाएगी. डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि बेंगलुरु के लिए धनबाद से सीधी ट्रेन चलाने का प्रयास किया जा रहा है.
खुलेगा मैकेनाइज्ड लांड्री
यात्रियों को एसी कोच में मिलने वाले कंबल, चादर व तौलिया के गंदे होने की शिकायत जल्द दूर हो जाएगी. धनबाद कोचिंग डिपो में मैकेनाइज्ड लांड्री खुलेगा. इसे तहत धनबाद से खुलने वाली ट्रेनों में साफ व स्वच्छ बेड रोल उपलब्ध कराया जाएगा. इसको लेकर ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है. इस मैकेनाइज्ड लांड्री को अगले आठ-10 दिनों में शुरू करने की तैयारी है. वहीं, इसकी क्षमता चार टन की होगी. मैकेनाइज्ड लांड्री में धुले बेड रोल सुविधा वाली पहली ट्रेन गंगा-दामोदर एक्सप्रेस बनेगी.