न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: रविवार को धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या में आरोपित झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को एम्स दिल्ली ले जाया गया. संजीव सिंह को एम्स ले जाने के लिए धनबाद पुलिस की 17 सदस्यीय टीम रांची पहुंची थी. धनबाद पुलिस संजीव सिंह को इलाज के लिए रिम्स रांची से दिल्ली एम्स ले जा रही है. अगर पूर्व विधायक वहां भर्ती नहीं हो सके तो उन्हें फिर तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. वह पिछले 6 साल से जेल में बंद हैं. उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें रांची रिम्स में भर्ती कराया गया था. लेकिन कोई सुधार ना देख दिल्ली एम्स ले जाने की अनुमति कोर्ट से मांगी गई थी. जिसपर कोर्ट के आदेश के बाद जेल आईजी ने उन्हें एम्स ले जाने की इजाजत दे दी. अब उन्हें रविवार को दिल्ली एम्स ले जाया गया.
17 सदस्यीय पुलिस टीम को सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश, रोज देना होगा अपडेट
पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है. पूर्व विधायक को एम्स ले जा रहे पुलिस पदाधिकारियों को 10 फरवरी 2024 तक की स्वीकृति दी गई है.इसके बाद भी अगर समय लगा तो इसी जानकारी तुरंत देनी होगी. इसके अलावा रोज की जानकारी, संबंधित कागजात ईमेल के माध्यम से एसएसपी धनबाद को भेजना होगा. इसके अलावा वहां के स्थानीय पुलिस से भी समन्वय बिठाने को निर्देशित किया गया है. पुलिस टीम में कुल 17 सदस्य हैं.