मनीष मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: इन दिनों छोटी-छोटी बच्चियों के द्वारा शौचालय साफ करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में पूरा वायरल हो रहा है. जो बताया जाता है यह वीडियो गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महुआर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गादी सहजपुरा का है. जहां पर उस स्कूल के कार्यरत शिक्षक योगेन्द्र पांडेय आए दिन किसी न किसी मामलें को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. कभी बच्चों के साथ दुर्वयवहार करने को लेकर तो कभी स्कूल लेट से आने को लेकर तो कभी स्कूल में जल्दी छुट्टी कर देने को लेकर तो कभी बच्चे बच्चियों से शौचालय साफ करवाने को लेकर यह वीडियो उस दिन का बताया जाता है.
जिस दिन स्कूल बंद था बच्चे-बच्चियों अपने स्कूल के अगल-बगल खेल रहे थे, उसी समय वहां कार्यरत शिक्षक के द्वारा बच्चियों को डरा धमका कर स्कूल के शौचालय को साफ करवा रहे थे. बच्चों ने डर के मारे किसी को कुछ कहे बगैर शौचालय को साफ कर रहे थे, जिसपर नजर वहां के अभिभावकों पर पड़ी तो सभी लोग आक्रोशित हो गए और आक्रोशित अभिभावकों ने शिक्षक से पूछा तो शिक्षक कुछ भी बताने से इनकार कर गए. बच्चे-बच्चियों से पूछने पर बच्चियों ने कहा कि स्कूल बंद है और शिक्षक के कहने पर वें लोग शौचालय की साफ सफाई कर रहे हैं. तब ग्रामीणों ने दर्जनाधिक हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, बेंगाबाद बीडीओ निशा कुमारी, बेंगाबाद प्रखंड प्रमुख मीना देवी व स्थानीय मुखिया को देखकर उक्त मामलें की जांच कर दोषी शिक्षक के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है. अब सवाल उठता है कि शिक्षक की क्या ऐसी मजबूरियां आई थी, किन परिस्थिति में बच्चों से शौचालय साफ करवाया जा रहा था. बच्चे शिक्षा की मंदिर स्कूल में पढ़ाई करने पहुंचते हैं ना कि शौचालय साफ करने.

अब देखना होगा इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग इस पर क्या एक्शन लेती है क्या कार्रवाई करती है? हालांकि इस संबंध में बेंगाबाद बीईईओ सविता कुमारी से दूरभाष पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त नहीं है हालांकि किसी माध्यम से सूचना मिली है, देखा जाएगा. वहीं इस मामले को लेकर वहां कार्यरत शिक्षक योगेन्द्र पांडेय से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.