संदीप बरनवाल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गावां में तीन दिन से जलापूर्ति बाधित, मुहर्रम में पानी नहीं मिलने से नाराज महिलाओं ने किया हंगामा, वर्षों से नहीं हुई है टंकी की सफाई, टंकी में जमा है काफी मात्रा में कचरा, गावां के 5 पंचायतों नगवां, माल्डा, पटना, गावां, एवं अमतरो में पिछले तीन दिन से पेयजल की आपूर्ति बाधित है. इस कारण मुहर्रम जैसे त्योहार में महिलाओं को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है. गुरुवार को पुनः पानी सप्लाई नहीं होने से नाराज दर्जनों मुस्लिम महिलाएं पीएचईडी कार्यालय पहुंची व जमकर हंगामा किया. महिलाओं का कहना था कि गावां में प्रायः जलापूर्ति बाधित रहती है. पर्व त्योहार के मौके पर भी लापरवाही बरती जाती है. जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
झामुमो महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष नाजिया परवीण ने कहा कि गावां में हमेशा जलापूर्ति बाधित रहती है. जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मुहर्रम जैसे त्योहार में सुचारू रूप से पानी नहीं मिलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने टंकी का ढक्कन खोलकर दिखाया कि किस तरह का गंदा पानी लोगों को पिलाया जा रहा है. टंकी में भारी मात्रा में कचरा जमा हुआ है. वर्षों से टंकी की सफाई नहीं हुई है इस तरह का गंदा पानी पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं. इधर झामुमो महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेशमा परवीन एवं झामुमो युवा मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष शुभम कुमार भी महिलाओं के साथ पीएचईडी कार्यालय पहुंचे व लोगों से जानकारी ली. सभी ने एक स्वर में कहा कि या तो पानी की नियमित आपूर्ति हो या इसे बन्द कर दिया जाय. हर माह पैसा जमा करते हैं उसके बावजूद पानी नहीं मिलता है. पानी मिलता भी है तो गंदा पानी सप्लाई किया जाता है. ऐसा लगता है मानो वर्षों से टंकी की सफाई नहीं कि गई है. इस दौरान पीएचईडी के संवेदक सह पानी सप्लाई के संचालक दिलीप यादव से पूछे जाने पर कहा कि बिजली की आपूर्ति नियमित नहीं होने से पानी भरा नहीं रहा है. बिजली रहती भी है तो वोल्टेज कम रहने के कारण पानी टंकी में नहीं चढ़ रहा है.
गावां में नहीं रहते हैं कनीय अभियंता
इधर पीएचईडी के कनीय अभियंता जितेंद्र कुशवाहा से पूछे जाने के लिए उनके मोबाइल पर कई बार संपर्क किया गया परंतु उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. साथ ही वे कभी गावां में रहते ही नहीं हैं अक्सर वे गिरिडीह में रहते हैं यहां कैसे जलापूर्ति हो इसके लिए वे गंभीर नहीं हैं.