प्रभात/न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर के जिला परिषद 05 के विभिन्न पंचायतों केके ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग को लेकर विधायक मंगल कालिंदी जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज एवं जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष रांची जा कर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह से मिलकर सड़क निर्माण की मांग की एवं उन्हें 6 सूत्री ज्ञापन सौंपा. उत्तरी छोटगोविंदपुर पंचायत अंतर्गत बालाजी नगर, शेष नगर , पटेलनगर, सुंदरहातु में घनी आबादी है. सड़कों की स्थिति जर्जर है. पश्चिम छोटगोविंदपुर पंचायत अंतर रामपुर गिट्टी मशीन एवं भोला बगान, विवेक नगर में अभी भी लोग कच्ची सड़कों में चलने के लिए मजबूर है.दक्षिण छोटगोविंदपुर पंचायत अंतर्गत अमलतास सिटी, सुभाष नगर में अभी तक सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया है. दक्षिण मध्य छोटगोविंदपुर पंचायत के डबल स्टोरी क्षेत्र में सड़कों का अभाव है. वारीनगर की मुख्य सड़क जर्जर स्थिति में है. पूर्वी घोड़ाबांधा पंचायत के राधिकानगर, खारंगझार की मुख्य सड़क, स्वभूमि अपार्टमेंट सहित अन्य अपार्टमेंट जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर स्थिति में है, साथ ही साथ तिलका बस्ती में सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया है. मंत्री ने बहुत जल्द सड़क निर्माण का आश्वासन दिया.
