झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 26, 2025 JSCA स्टेडियम का नाम ‘गुरुजी शिबू सोरेन’ के नाम पर रखने की मांग, जेएमएम प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने उठाई आवाज
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: JSCA International Stadium Complex का नाम दिवंगत गुरु जी शिबू सोरेन के नाम से रखने की मांग जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने की हैं. उन्होंने कहा है कि जब गुजरात में मोदी जी के नाम से क्रिकेट स्टेडियम हो सकता है. तो हमारे दिवंगत नेता गुरुजी के नाम से क्यों नहीं? मैं जेएससीए का लाइफटाइ मेंबर हूं अगली बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को रखने का काम करूंगा. बोर्ड से प्रस्ताव पास कर केंद्र और बीसीसीआई को भेजा जाएगा.