Sunday, Aug 24 2025 | Time 00:02 Hrs(IST)
झारखंड


कान्हाचट्टी बाजार से पांडेय-महुआ जाने वाली ढेबरो नदी का बह गया गार्डवाल, नदी पर बनी पुल के किनारे अप्रोच पथ टूटा, आवागमन हुआ बाधित

कई गांवों का प्रखण्ड मुख्यालय से टूटा सम्पर्क, कैंडीनगर के लालबान्ध का टूटा मेढ़, एक एकड़ धान की फसल हुआ बरबाद
कान्हाचट्टी बाजार से पांडेय-महुआ जाने वाली ढेबरो नदी का बह गया गार्डवाल, नदी पर बनी पुल के किनारे अप्रोच पथ टूटा, आवागमन हुआ बाधित

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

चतरा/डेस्क: कान्हाचट्टी प्रखण्ड में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगो को जीना मुहाल तो कर ही दिया है, भारी बारिश ने एक बार कान्हाचट्टी प्रखण्ड में जमकर तबाही मचाई है. गुरुवार की रात्रि से लगातार शनिवार तक हुई अत्यधिक वर्षा ने जहां जमकर तबाही मचाई है, वहीं आम आवाम के लिए मुश्किले खड़ी कर दी है. दो दिनों तक जम कर हुई वर्षा ने कान्हाचट्टी प्रखण्ड के कई गांवों का सम्पर्क भी जिला और प्रखण्ड मुख्याली से कट सा गया है. शुक्रवार को अत्यधिक वर्षा के कारण आमीन से तमासिन तक जाने वाली गहरी नदी में जमकर प्रकृति ने कहर बरपाया. जिससे सबसे ज्यादा नुकसान पुल-पुलिया, सड़क को हुआ है. 
 
कान्हाचट्टी से पांडेय महुआ तरफ जाने वाली सड़क में पड़ने वाली बड़की नदी(ढेबरो)नदी पर बड़ी पुल के ऊपर से पानी बह रहा था. जिसके कारण पुल में दिया गया गार्डवाल पूरी तरह से पानी की तेज बहाव में बह गया.वहीं एप्रोच पथ पूरी तरह से खत्म हो गया. चार पहिया और दो पहिया वाहनों का आवागमन पर पूर्णविराम लगा दिया गया है. उस पुल से यदि कोई पार होता है तो वह खतरा से खेलने के बराबर होगा. वहीं डेढ़ वर्ष पहले बना गार्डवाल के किनारे भी गढ्ढा कर दिया है. पुल पर से किसी तरह से कोई पर होते हैं तो वह खतरों से खेलने के बराबर होगा. 
वहीं कान्हाचट्टी से गुल्ली की ओर जाने वाली मुख्य सड़क में पड़ने वाली गहरी नदी पुल के पूरब साइड के किनारे भी पानी की तेज धार से क्षत्रिग्रस्त हो गया है. अप्रोच पथ पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. ग्रामीणों ने कहा है कि इतनी बढ़ कभी नहीं देखे थे जितनी बड़ी मात्रा में अभी बाढ़ आया था. ग्रामीणों ने दोनों नदियों के क्षत्रिग्रस्त पुल, अप्रोच पथ को दुरुस्त करने का जिला प्रशासन से मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि कोई बीमार भी पड़ जाएगा तो वह इलाज के अभाव में दम तोड़ सकता है. 
 
इधर कैंडिनगर पंचायत के कैंडीनगर गाँव मे सैकड़ो वर्ष पुरानी लाल बांध डैम शुक्रवार की रात्रि में टूट गया. जिससे लाखो की नुकशान किसानों को हुई है. उदय चन्द्रवंसी ने बताया कि लाल बांध वर्षो पुराना बांध था, जो अत्यधिक वर्षा होने के कारण बह गया. उदय ने कहा कि कैंडीनगर के लाल बांध में गर्मी के दिनों में भी दस फिट पानी रहता था. अब गांव में पानी की लेयर नीचे चला जाएगा. वहीं डैम टूटने से डैम के निचले हिस्से में लगे धान की खेती नष्ट हो गया. लगभग एक एकड़ में लगे धान का फसल बर्बाद हो गया. वहीं कई टन मछलियां भी बह कर चले गए. इसके अलावे भी कई पुल पुलिया टूटने की सूचना मिली है.
 
 
 

 

 

 

 

 

अधिक खबरें
मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग समीप चाय गुमटी में चोरी, नकदी और सामान पर किया हाथ साफ
अगस्त 23, 2025 | 23 Aug 2025 | 10:28 PM

मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरानगर रेलवे फाटक के समीप गुरुचरण गोराई उर्फ खोकन के चाय गुमटी में बीते शुक्रवार देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा बंद दुकान को निशाना बनाया.

पंचमुखी मन्दिर के समीप में आयुष स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
अगस्त 23, 2025 | 23 Aug 2025 | 10:12 PM

बरवाडीह प्रखण्ड मुख्यालय के पंचमुखी शिव मंदिर के समीप ग्राउंड में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला आयुष कार्यालय के तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत आयोजित इस शिविर में स्वास्थ्य संबंधी परामर्श और दवाएं दी गईं. शिविर में अर्थराइटिस, मस्क्यूलोस्केलेटल कैंप में वात रोग, नस रोग के साथ अन्य बीमारियों का शिविर में नि: शुल्क इलाज किया गया व दवा का वितरण किया गया. शिविर में सैकड़ों मरीजों ने पहुंचकर अपना इलाज कराया और विभिन्न बीमारियों के लिए मुफ्त औषधियां प्राप्त कीं.

डिग्री कॉलेज महागामा में सत्र 2025-28 के FYUGP सेमेस्टर-2 के विद्यार्थियों के लिए अभिमुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न
अगस्त 23, 2025 | 23 Aug 2025 | 10:03 PM

शनिवार को महाविद्यालय के सेमिनार हॉल - 2 में सत्र 2025- 28 के FYUGP सेमेस्टर -2में नामांकित सभी विद्यार्थियों के लिए एक अभिमुखीकरण कार्यक्रम ( Orientation Program) का आयोजन किया गया. आज का अभिमुखीकरण कार्यक्रम (Orientation Program) डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ राहुल कुमार संतोष की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया. कार्यक्रम में सेमेस्टर 2 में सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन के प्रमुख बदलावों, 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम,संबंधित विषयों के सहायक प्रोफेसर से परिचय , छात्रों को कॉलेज ड्रेस से जुड़ी बाते आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई.

गढ़वा एसडीएम संजय कुमार पांडेय ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ की बैठक
अगस्त 23, 2025 | 23 Aug 2025 | 9:54 PM

गढवा सदर एसडीएम सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 80 गढ़वा विधानसभा संजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में गढ़वा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई.बैठक में मतदाता सूची के सतत पुनरीक्षण

गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव यूरिया खाद की कालाबाजारी व अनियमितता को लेकर सख्त, अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश
अगस्त 23, 2025 | 23 Aug 2025 | 9:44 PM

गढ़वा डीसी दिनेश कुमार यादव ने गढ़वा समाहरणालय स्थित कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक कर गढ़वा जिले में दिनांक 24 अगस्त एवं 25 अगस्त को भारी वर्षा का जारी रेड अलर्ट को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिया गया आवश्यक निर्देश. वहीं यूरिया खाद की