न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 21 दिनों के अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर हैं उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को 21 दिनों के लिए अंतरिम जमानत दी थी. और इस वक्त वे जेल से बाहर हैं और अपने पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए लगातार चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है जिसमें उन्होंने मेडिकल जांच का हवाला देते हुए अपनी अंतरिम जमानत 7 दिनों तक और बढ़ाने की मांग की है.
AAP (आम आदमी पार्टी) के अनुसार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अभी PET-CT स्कैन के अलावे कई दूसरे टेस्ट से गुजरना है. इसलिए उन्होंने जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट से 7 दिन का समय मांगा है. बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 10 मई को 21 दिनों के लिए जमानत दी थी. उनकी जमानत की अवधि 1 जून तक के लिए है इसके बाद वे फिर से जेल जाएंगे. लेकिन इसी बीच केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाते हुए अब फिर से 7 दिनों के लिए जमानत की मागं की है.
केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को किया था गिरफ्तार
दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इससे पहले ईडी ने मामले में पूछताछ के लिए उन्हें लगातार 9 समन भेजे थे लेकिन केजरीवाल ईडी के किसी भी समन में पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे.