न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरिज का चौथा मैच आज (23 फरवरी) से रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया को गेंदबाजी सौंपी है.
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अचानक एक युवा अनकैप्ड तेज गेंदबाज की किस्मत खोल दी है. घरेलू क्रिकेट में बंगाल टीम के लिए खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया गया है.
आकाश दीप भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 313वें क्रिकेटर होंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल (X) पर इस बात की जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें- गोड्डा में भारी ब्लास्टिंग से परेशान ग्रामीण, घरों की दीवारों में आ रही दरारें, कहा- घर गिरने का है डर
लंच तक इंग्लैंड ने 5 विकेट गंवाकर 112 रन बनाए हैं. बेन फोक्स (0 रन) और जो रूट (16 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अभी तक 3 विकेट झटके हैं. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट झटके हैं. वहीं, पांचवा टेस्ट मैच 7 से 11 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाना तय है.