झारखंडPosted at: जून 02, 2024 चाईबासा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3.15 करोड़ रुपए का डोडा बरामद
न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: चाईबासा पुलिस ने टेबो थाना क्षेत्र के परैया गांव के पास नदी किनारे में छापेमारी करते हुए 2100 किलो डोडा बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि बरामद डोडा की बाजार मूल्य 3.15 करोड़ है. चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि परैया गांव के पास नदी किनारे अवैध रूप से डोडा का भंडारण किया गया है. इसके बाद एसपी ने एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने शनिवार रात नदी के किनारे चेकिंग अभियान चलते हुए झाड़ियों के बीच 83 प्लास्टिक के बोरे में डोडा छिपाया गया है. रविवार को एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि तस्करी करने के लिए डोडा को जमा किया गया था.