प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह के लिए गर्व की बात है कि यहाँ के सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) संचालक अख्तर खान को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया .यह सम्मान रांची स्थित आर्यभट्ट ऑडिटोरियम में सीएससी की 16वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप हजारे (विशेष सचिव, पशुपालन एवं कृषि विभाग, झारखंड सरकार) ने अख्तर खान को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर लातेहार जिले के डिस्टिक मैनेजर अमित कुमार भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अख्तर खान की मेहनत और समर्पण की सराहना की.
अख्तर खान को मिले इस सम्मान से पूरे बरवाडीह में खुशी की लहर है. स्थानीय लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सीएससी से जुड़े अन्य संचालकों ने उन्हें बधाई देते हुए इसे क्षेत्र के लिए गर्व की बात बताया