न्यूज11 भारत
रांचीः झारखंड में इन दिनों अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है. कि वे दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से भी नहीं कतरा रहे है. ताजा मामला खूंटी के कर्रा थाना का है जहां अपराधियों ने आज यानी 3 जून की सुबह एक एचईसी कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी.
ड्यूटी के बाद घर जा रहा था कर्मी
मृतक एचईसी कर्मी का नाम रंजीत गडुआर बताया जा रहा है जो कुल्हुट्टू का ही रहने वाला था. वह जमीन कारोबार से भी जुड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि वह ड्यूटी जाने के लिए अपने घर से निकला था. घर से निकलने के कुछ देर बाद ही घरवालों को सूचना मिली कि जंगल में उसका शव पड़ा हुआ है.
घटनास्थल से पुलिस ने बरामद किया मैगजीन
बता दें, अपराधियों ने रांची के धुर्वा और खूंटी जिला के कर्रा थाना के बॉर्डर स्थित कुल्हुट्टू जंगल में इस घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए. इधर घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची कर्रा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस को घटनास्थल से मैगजीन भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.