न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेखौफ होकर एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही मामला रांची के एक पेट्रोल पंप पर लूट का वीडियो सामने आया हैं जहां हथियारबंद तीन नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पम्प को निशाना बनाया. और सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
बता दें कि मामला विधानसभा थाना क्षेत्र के रिंग रोड का हैं. जहां रिंग रोड स्थित एक पेट्रोल पंप में तीनों बदमाश रेन कोर्ट और हेलमेट पहनकर घटना को अंजाम दिया हैं. बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कर्मियों को पीटा और काउंटर में घुसकर लूटपाट की और 50 हजार रूपए लूट लिए.
पंप कर्मियों के अनुसार, तीनों बदमाश मोटरसाइकिल से रात 10:55 बजे पेट्रोल लेने के लिए आए. मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट खरोंचा हुआ था. तीनों ने पहले मोटरसाइकिल में 510 रुपये का पेट्रोल भरवाया और स्टाफ के साथ मारपीट करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया. सीसीटीवी में तस्वीर मिलने के बाद रांची पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.