न्यूज11 भारत
रांची: झारखंड के साहिबगंज में अपराधियों ने रविवार (25 जून) को शहर में 20 घंटे के भीतर तीन कांड को अंजाम दिया. एक जगह 27 रांउड की फायरिंग की जिसमें एक महिला की मौत और 3 घायल हो गए. इनमें से एक की स्थिति गंभीर बनी है. तीनों वारदात रविवार सुबह 8 बजे से रात डेढ़ बजे के बीच हुई. पहले से घर में छुपे अपराधियों ने की फायरिंग ताजा वारदात शहर के स्टेडियम रोड स्थित नए बसे भवानंद कॉलोनी की है. शादी समारोह से रात करीब डेढ़ बजे घर लौटे दंपती पर घर के अंदर पहले से छुपे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
इस वारदात में महिला मिली सिंह (37 वर्षीय) की मौके पर मौत हो गई. मिली को 3 गोली लगी है. उनके पति पप्पू यादव को 8 गोली लगी है. सदर अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद पप्पू यादव को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल ले जाया गया है. फॉरेंसिक जांच टीम ने मौका ए वारदात का मुआयना कर फिंगर प्रिंट आदि इकट्ठा कर चुकी है.
बाइक रखने को लेकर विवाद
वहीं, दूसरी वारदात शहर के कॉलेज रोड पर हुई. बाइक रखने को लेकर हुए विवाद में कुछ युवकों ने 9 राउंड फायरिंग कर दी. इस घटना में एकरा कॉलोनी के असगर अंसारी और कुलीपाड़ा दहिया टोला के साहेब कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गया. इन दोनों वारदात से पहले सुबह चानन में भाई-भाई के विवाद में 7 राउंड गोली चली. हालांकि, इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ. पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है.