न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः इंटरनेट के आने से दुनिया के लोगों की जीवनशैली में एक अलग ही बदलाव आ गया है. इसके आने से लोगों को सोशल मीडिया से जरिए पढ़ाई से लेकर शॉपिक के कई सामानें या जरुरत की वस्तुएं आसानी से मिलने लगी है लेकिन इसी बीच इंटरनेट के जरिए ही आपको धोखाधड़ी या फिर यूं कहें शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, राजधानी रांची से एक ऐसी ही खबर सामने आई है जिसमें पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी पर आरोप है कि वह नाबालिग लड़कियों के फोटो को एडिट कर उसे आपत्तिजनक फोटो के रुप में बदल देते था उसके बाद वह उन लड़कियों से ब्लैकमेल करता था.
मुजफ्फरपुर का रहने वाला है अपराधी
बता दें, मामले में लालपुर थाना में शिकायत दर्ज की गई थी जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर से अपराधी को दबोचा है. अपराधी का नाम विवेक कुमार बताया जा रहा है.
किसी अनजान को सोशल साइट्स शेयर ना करें फोटो- पुलिस
पुलिस के मुताबिक, अपराधी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दर्जनों लड़कियों का फोटो निकाल लेता था उसके बाद वह उन फोटोज को एडिट करते हुए उसे आपत्तिजनक फोटो में बदल देते था और उसके बाद संबंधित फोटो की लड़कियों को ब्लैकमेल करता था. हालांकि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपराधी को दबोच लिया है साथ ही लोगों से अपील करते हुए पुलिस ने कहा कि आप अनजान किसी भी व्यक्ति को सोशल साइट्स पर अपना फोटो शेयर ना करें.