न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर एक विदेशी बुजुर्ग को कस्टम अधिकारियों ने ड्रग्स से भरे कई कैप्सूल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जानकरी के अनुसार, वो अपने पेट में ड्रग्स को छुपाकर भारत लाया था.
दिल्ली एयरपोर्ट पर किया गया डिटेन
जानकरी के अनुसार, ड्रग्स (Drug) के साथ पकड़े गए विदेशी की उम्र 70 साल है और वो कैमरून (Cameroon) का नागरिक है. कस्टम अधिकारियों के अनुसार, उस विदेशी बुजुर्ग ने लगभग 11 करोड़ रुपये की कीमत के 73 कोकीन से भरे कैप्सूल खा रखे थे. 17 जून को विदेशी बुजुर्ग दीस अबाबा (इथियोपिया) से दिल्ली आया था. जहां दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर उसे डिटेन किया गया था. जब कस्टम अधिकारियों ने उससे पूछताछ की तो उसने कबूला कि उसने नशीले पदार्थ वाले कैप्सूल खाए थे. जिसके बाद उसे हिरासत में लें लिया गया. इसके बाद डॉक्टरों की देखरेख में नशीले पदार्थ से भरे कैप्सूल उसके शरीर से निकाले गए.
कुल 73 कैप्सूल बरामद
कस्टम की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि विदेशी यात्री से कुल 73 कैप्सूल बरामद हुए है. जिनमें 1096 ग्राम सफेद पाउडर मिला है. जिसके कोकीन होने का शक है. वहीं विदेशी यात्री के पास बरामद पदार्थ की कीमत लगभग 10.96 करोड़ रुपये है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और कोकीन जब्त कर ली गई है. अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है.