न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केदारनाथ से शनिवार को एक चौंकाने वाली खबर सामने आई हैं. मरीज को लेने पहुंचे एम्स ऋषिकेश की एयर एम्बुलेंस सेवा का हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसा उस वक्त हुआ जब हेलीकॉप्टर लैंडिंग से महज 20 मीटर दूर था. राहत की बात यह है कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांच यात्री और पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं.
हादसे की वजह हार्ड लैंडिंग औ तकनीकी खामी बताई जा रही हैं. हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने पुष्टि की है कि यह हेलीकॉप्टर मरीज को लेने के लिए केदारनाथ आया था और लैंडिंग के वक्त तकनीकी खराबी आ गई.
गढ़वाल के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने इस दुर्घटना की जानकारी दी और बताया कि हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बावजूद पायलट समेत सभी सवार लोग सुरक्षित हैं. हादसे के तुरंत बाद मौके पर राहत और बचाव दल पहुंचा और स्थिति को संभाला गया.