भरत मंडल/न्यूज11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय भाकपा माले ने मंगलवार को गांडेय प्रखंड कार्यालय परिसर में 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की शुरुआत महुदा मोड़ से पदयात्रा के साथ हुई, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पदयात्रा गांडेय बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंची, जहां मुख्य गेट के समक्ष सभी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए.
धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव दारा प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार आम जनता की बुनियादी समस्याओं की लगातार अनदेखी कर रही है. ग्रामीणों को छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर बार-बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है, लेकिन बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता. उन्होंने सूर्यवंशी राजपूत, घटवाल, घटवार उपजाति को भूमिज मूल जाति में शामिल कर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग उठाई ताकि उन्हें जातीय लाभ मिल सके.
धरना में शामिल पूरण महतो ने कहा कि ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत करने, दाखिल-खारिज मामलों का शीघ्र निष्पादन, अबुआ आवास और पीएम आवास योजना में पारदर्शिता, जियो टैग के नाम पर हो रही अवैध वसूली पर रोक, मनरेगा में मजदूरी बढ़ाने और समय पर भुगतान सुनिश्चित करने जैसी मांगें लंबे समय से लंबित हैं.
भाकपा माले ने रखी प्रमुख मांगें
- भूदान व बंदोबस्ती पट्टाधारियों का नाम रजिस्टर-2 में दर्ज किया जाए.
- बंद पड़े आधार केंद्रों को शीघ्र खोला जाए.
- संथाल परगना की पहाड़िया जाति को मूल पहाड़िया में समाहित किया जाए.
- भोगता जाति को आदिम जनजाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए.
- पंडरी पंचायत के नैया सिंघा गांव में दलित परिवार की जमीन को भू-माफियाओं से मुक्त कराया जाए.
- 'मईया सम्मान योजना' की राशि का नियमित भुगतान सुनिश्चित हो.
- मुख्यमंत्री पशुधन योजना में ग्राम सभा के माध्यम से पारदर्शी चयन की व्यवस्था हो.
धरने में बड़ी संख्या में ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम के अंत में भाकपा माले नेताओं ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा और मांगों के शीघ्र समाधान की मांग की.
धरना को सफल बनाने में प्रखंड सचिव दारा प्रसाद सिंह, पूरण महतो, कन्हैया पांडेय, महताब अली मिर्जा, हिमांशु शेखर, बलदेव पूजहर, सलामत अंसारी, उस्मान अंसारी, राजेश सिंह, कौशल्या देवी, बहादुर भोक्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय रही.