Monday, May 12 2025 | Time 02:58 Hrs(IST)
राजनीति


CPI नेता अजय कुमार ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- लीडर ऑफ अपोजिशन नहीं होने के कारण राज्य में नहीं हो पा रहे कई काम

CPI नेता अजय कुमार ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- लीडर ऑफ अपोजिशन नहीं होने के कारण राज्य में नहीं हो पा रहे कई काम
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: CPI के वरिष्ठ नेता अजय कुमार ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में भी भाजपा ने तो से तीन साल तक अपने किसी भी नेता को प्रतिपक्ष की भूमिका में नहीं आने दिया था. इस बार भी उनका यही हाल है. से राज्य में कई कार्य होने वाले थे,लेकिन भाजपा के कारण और जो लीडर ऑफ अपोजिशन के नहीं रहने के कारण ये कार्य नहीं हो पा रहे है. 

 


 
अधिक खबरें
पीएम मोदी ने राजनाथ सिंह, जयशंकर के साथ की उच्च-स्तरीय बैठक, CDS और तीनों सेना के प्रमूख रहे मौजूद
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 5:23 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और तीनों सेना के प्रमुखों के साथ अपनी 7, नई दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग निवास स्थान पर बैठक की. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और रक्षा स्टाफ जनरल अनिल चौहान भी उपस्थित थे. बैठक पश्चिमी सीमा के साथ पाकिस्तान के साथ बढ़े हुए तनाव के दिनों के बाद हुई है. बीते दिन तनाव के बीच पाक और भारत सीजफायर के लिए मान गए थे. पर इसके बावजूद सीमा पार से हमले किये गए, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया था.

संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 2:40 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की शाम सीजफायर की घोषणा की गयी. हालांकि, इसके बावजूद बॉर्डर से सटे इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से हमला किया गया. इधर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.

भाजपा आदिवासी नायकों के नाम पर कर रही ओछी राजनीति : विनोद कुमार पांडेय
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 7:16 PM

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी पर आदिवासी नायकों के नाम पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उसकी कड़ी निंदा की है. झामुमो के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा, "भाजपा एक ओर आदिवासी नायकों के सम्मान का ढोंग करती है, जबकि दूसरी ओर झारखंड की संस्कृति, इतिहास और आदिवासी अस्मिता को लगातार अपमानित करती रही है. भाजपा को झारखंड के गौरवशाली आदिवासी नायकों के बलिदान और उनकी विरासत पर टिप्पणी करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने शासनकाल में जल, जंगल, जमीन को कॉरपोरेट घरानों के हवाले करने की साजिश रची और आदिवासियों की मूलभूत समस्याओं को नजरअंदाज किया."

JMM के फैसले पर गरजी भाजपा, प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा- शिबू सोरेन पुल का नाम बदलकर वीर बुधू भगत पूल करे सरकार
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 6:54 PM

रांची में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी का नाम बदलने को लेकर प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने इस फैसले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सरकार के इस कदम को ‘राजनीतिक नौटंकी’ करार देते हुए कहा कि यह निर्णय न केवल एक देशभक्त महापुरुष का अपमान है, बल्कि राज्य के आदिवासी नायकों के सम्मान के साथ भी एक निष्ठाहीन खिलवाड़ है.

झारखंड में फिर बालू पर गरमाई सियासत, झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लेकर BJP ने सरकार पर साधा निशाना
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 5:48 PM

झारखंड सरकार ने बालू को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है. दरअसल झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अब बालू का कारोबार निजी हाथों में सौंपने का निर्णय लिया है. कैबिनेट ने झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लागू करने का फैसला किया है. जिसके तहत बालू घाटों के लिए जिलों में टेंडर होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन अब बालू घाटों की नीलामी करेगी. कैबिनेट के इस फैसला पर अब सियासत भी शुरू हो गई है. इससे झारखंड जेएसएमडीसी की भूमिका खत्म हो जाएगी.