झारखंडPosted at: जुलाई 11, 2025 टेरर फंडिंग मामले में TPC के रीजनल कमांडर रविन्द्र गंझू को बेल देने से कोर्ट का इनकार, जमानत याचिका खारिज
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: टेरर फंडिंग मामले में TPC के रीजनल कमांडर आक्रामक गंझू उर्फ रविन्द्र गंझू को बेल देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है. NIA की विशेष कोर्ट ने याचिका की खारिज. आक्रामक गंझू उर्फ रविन्द्र गंझू चतरा के टंडवा स्थित मगध आम्रपाली कोल परियोजना से जुड़े मामले में आरोपी है. केस की सुनवाई बहस के स्टेज पर चल रही है. NIA ने टंडवा थाना में दर्ज कांड संख्या 2/2016 के फरवरी 2018 में टेकओवर किया था. अनुसंधान के बाद NIA ने 17 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. सीसीएल, पुलिस, उग्रवादी संगठन और शांति समिति के समन्वय से टेरर फंडिंग हो रही थी. सुरक्षा मुहैया कराने के नाम पर TPC संगठन को फंडिंग की जा रही थी. TPC को फंड देने के नाम पर ऊंचे दर पर कोयले की ढुलाई होती थी.