न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: लखनऊ में फिल्म 'दृश्यम' से प्रेरित होकर हत्या की साजिश का खुलासा हुआ है. लखनऊ पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें मुख्य आरोपी अपने ससुराल की संपत्ति पर कब्जा करना चाहता था. पीड़िता का गला काटा गया था लेकिन वह बच गई और उसने हमलावरों में से एक का नाम पुलिस को बताया.
फिल्म की तर्ज पर की प्लानिंग
पुलिस का कहना है कि बॉलीवुड क्राइम थ्रिलर 'दृश्यम' की तर्ज पर 30 वर्षीय महिला की हत्या की साजिश रची गई थी. पुलिस ने 1900 सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद पीड़िता नीलम सैनी के रिश्तेदार समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया. लखनऊ पुलिस इकाई द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान संतोष कुमार सैनी (42), मोहम्मद आसिफ अंसारी (34), शुभम यादव (29) और एक महिला आसमा बानो (28) के रूप में की गई है. प्रेस नोट में आगे कहा गया है कि मुख्य आरोपी संतोष कुमार सैनी ने अपने ससुराल की पूरी संपत्ति हासिल करने के लिए अपनी पत्नी की छोटी बहन नीलम सैनी को खत्म करने की पूरी साजिश रची.
सारी संपति पर कब्जा करने के लिए रची थी साजिश
हमलावरों ने पीड़िता का गला काट दिया था, इसलिए वह बोल नहीं पा रही थी. उन्होंने कहा कि हालांकि पीड़िता ने अपना नाम लिखकर घटना में शामिल महिला का नाम उजागर कर दिया है. पीड़िता ने बताया कि आसमा बानो नाम की महिला पिछले चार महीने से पारा इलाके में उसकी किराने की दुकान के दौरान उससे परिचित हो गई थी. वह उसे पूजा के बहाने एसयूवी कार में अपने साथ ले गई और नशीला पेय पिलाकर उसे बेहोश कर दिया. उसने कहा कि उसने उसे झाड़ियों में पड़ा हुआ पाया, उसका गला कटा हुआ था. उसे होश आया और फिर वह राहगीरों से मदद मांगने के लिए मुख्य सड़क पर रेंगती रही, हमलावरों ने उसे मरा हुआ समझकर वहीं झाड़ियों में छोड़ दिया था. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज को स्कैन करते हुए अपराध में इस्तेमाल की गई ग्रे रंग की एसयूवी का पता लगाया गया. पुलिस मालिक शुभम यादव तक पहुंची, जिसने कड़ाई से पूछताछ करने पर राज उगल दिया. संतोष कुमार सैनी ने अपने ससुराल की पूरी संपत्ति हासिल करने के लिए अपनी पत्नी की छोटी बहन नीलम सैनी को खत्म करने की पूरी साजिश रची थी.