Saturday, Jul 12 2025 | Time 07:57 Hrs(IST)
  • देवघर: DC ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
झारखंड


तुष्टीकरण में आकंठ डूबी कांग्रेस बिहार मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया का कर रही विरोध: प्रदीप वर्मा

तुष्टीकरण के कारण ही पेसा कानून नहीं हो रहा लागू
तुष्टीकरण में आकंठ डूबी कांग्रेस बिहार मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया का कर रही विरोध: प्रदीप वर्मा

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्क: भाजपा प्रदेश महामंत्री एवम सांसद प्रदीप वर्मा ने कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. डॉ वर्मा ने कहा कि माननीय न्यायालय ने बिहार में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को सही ठहराया है. आम जनता में भी इसे लेकर कोई परेशानी नहीं है, लेकिन इंडी गठबंधन के घटक दल कांग्रेस, राजद, झामुमो इसे तुष्टीकरण के चश्मे से देख रहे हैं और यही कारण है कि वे इसका विरोध कर रहे.

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास संवैधानिक संस्थाओं के विरोध से भरा हुआ है. जब इनके सोच के अनुकूल संस्थाएं कार्य नहीं करती तो ये पार्टियां उनकी विरोधी हो जाती है. आज ये लोग चुनाव आयोग, ईडी,सीबीआई सब के विरोधी बने हैं. आज ये जिस न्यायालय में याचिका दायर करते हैं उसी न्यायालय के फैसले को सत्ता मद में बदला है. राहुल गांधी जी ने तो अपनी पार्टी की सरकार के फैसले को भी चौराहे पर फाड़ दिया था.

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को न लोकतंत्र में विश्वास है और न संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर.ये परिवारवादी पार्टियां परिवार के कानून से चलती हैं और देश को भी चलना चाहती हैं. कहा कि आज झारखंड में शेड्यूल 5 के तहत पेसा कानून लागू करने से कांग्रेस पार्टी भाग रही.ये पेसा पर गोल मटोल जवाब दे रहे. यहां भी तुष्टीकरण का भूत इनपर सवार है. अपनी धार्मिक परंपरा,रीति रिवाज संस्कृति से कटे समाज को भी ये पारम्परिक कानून व्यवस्था में शामिल करना चाहते हैं. 

 

सांसद प्रदीप वर्मा ने कहा कि आदिवासी, दलित, पिछड़ा विरोध से कांग्रेस का इतिहास भरा हुआ है. पहली बार देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन होने जा रही आदिवासी महिला राष्ट्रपति उम्मीदवार का कांग्रेस ने केवल विरोध नहीं किया बल्कि अपमान भरे शब्द भी बोले. कहा कि दलित को केवल वोट बैंक बनाने वाली कांग्रेस आज किस मुंह से दलित की आवाज बनेगी.बाबा साहब अम्बेडकर का अपमान दलित समाज भुला नहीं है. पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं देने वाली कांग्रेस,मंडल कमीशन रिपोर्ट को वर्षों तक ठंडे बस्ते में डालने वाली कांग्रेस कभी भी पिछड़ों की हितैषी नहीं हो सकती. कहा कि अच्छा होता कांग्रेस पार्टी को जो जनादेश मिला है उसके अनुकूल काम करती .लेकिन आज कांग्रेस पार्टी अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने केलिए जनता का ध्यान भटकाती रहती है.

 


 

 


 


 


 


 

अधिक खबरें
गावां में बिजली चोरी के खिलाफ 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:21 PM

बिजली विभाग के द्वारा गावां में छापेमारी अभियान चलाकर 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. अवैध रूप से बिजली जलाने के आरोप में गावां निवासी राजकुमार राम, प्रभा मिश्रा, मीणा देवी, सुनीता देवी, बहादुर मिस्त्री पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. छापेमारी अभियान में सहायक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार राय, आलोक खलको, मुमताज अंसारी विवेक कुमार शामिल थे. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग की ओर से प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एसडीओ बेरमो के नेतृत्व में टीम ने खेतको पुल का किया निरीक्षण, छोटे– बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:12 PM

: लगातार हो रही बारिश को लेकर दामोदर नदी पर स्थित खेतको पुल की स्थिति जर्जर हो गई है. पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना के उपरांत उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर उक्त पुल पर छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय टीम कार्यपालक

ताराटांड़ के बुटवरिया में दर्दनाक सड़क हादसा, जीजा की मौत, साला घायल
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:02 PM

ताराटांड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गिरीडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर बुटवरीया गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साला गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान टुंडी थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव निवासी लगभग 48

चंदवा के इंदिरा चौक के समीप भारी बारिश के दौरान वज्रपात से एक महिला की हुई मौत
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:02 PM

शहर के इंदिरा गांधी चौक स्थित जिला परिषद बस पड़ाव के समीप दोपहर बाद हो रही मूसलाधार बारिश के बीच हुई वज्रपात में एक महिला की मौत हो गई. महिला कि पहचान चंदवा थाना क्षेत्र के चकला पंचायत अंतर्गत पुरना टोली, अम्बाटांड निवासी सुभाष देवी पति स्व. फगुआ मुंडा के रूप में कि गई. वह सीएचसी में सहिया के रूप में कार्यरत थी. सुभाष देवी की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतका ने अपने पीछे एक पुत्र व तीन पुत्री छोड़ गई है.

गावां सीएचसी में रक्तदान शिविर का आयोजन, लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 9:55 PM

स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन बीडीओ महेंद्र रविदास, एमओआईसी डॉ महेश्वम व कॉंग्रेस नेता मरगूब आलम ने किया. इसके पश्चात इस शिविर के माध्यम से ब्लड बैंक गिरिडीह के कर्मियों ने लोगों से रक्त लेकर उसे संग्रह किया. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य