झारखंडPosted at: अप्रैल 07, 2025 कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात, अडानी पावर प्लांट में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने को लेकर हुई चर्चा

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांके स्थित CM आवास में उनसे मुलाकात की. इस दौरान विधायक प्रदीप यादव की गोड्डा में अडानी पावर प्लांट में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने सहित अन्य मुद्दे को लेकर सीएम से वार्ता हुई.
विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि अडानी पावर प्लांट के विस्थापितों को समस्या को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से अपनी बात रखी. ऐसे में CM ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसका निदान निकाला जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि अडानी पावर प्लांट ने ना ही कोई हॉस्पिटल लगाया है और ना ही कोई स्कूल और साथ ही विस्थापितों की नौकरी देने की बात की थी. लेकिन आज तक उन्होंने नौकरी नहीं दी है. अगर इन बातों का जल्द निदान नहीं निकाला नहीं जाएगा तो 14 तारीख से लोग आंदोलन करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार, बंगाल, उड़ीसा दूसरे राज्यों के लोगों को लाख रुपए से अधिक सैलरी मिलता है. लेकिन वही जो यहां के स्थानीय हैं झारखंड के है उनको मामूली पैसा दिया जाता है.