कांग्रेस विधायकों ने कहा-सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वालों को भाजपा कर रही है प्रताड़ित
न्यूज 11 भारत, रांची
आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने और विधायकी पर लटक रही तलावार से निराश पूर्व मंत्री व विधायक बंधु तिर्की से मिलने कई विधायक उनके दीनदयाल नगर स्थित आवास पहुंचे. तिर्की से मिलने वालों में भाजपा विधायक रंधीर कुमार सिंह, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला, राजद उपाध्यक्ष राजेश यादव आदि शामिल हैं.
समाजिक न्याय लड़ने वालों नेताओं को भाजपा कर रही है प्रताड़ित
बंधु तिर्की से मिलने के बाद कांग्रेस विधायक डा इरफान अंसारी ने कहा कि बंधु तिर्की को आदिवासी नेता होने की कीमत चुकानी पड़ी है. विधायक उमाशंकर अकेला का बयान सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले नेताओं को अब डर लगने लगा है. मौजूदा वक्त में बीजेपी के सरकार में प्रताड़ना झेलना पड़ेगा.
राजनीति में बंधु तिर्की से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला : रंधीर सिंह
भाजपा विधायक रंधीर सिंह ने कहा कि न्यायालय के फैसले पर मैं कुछ नहीं कहूंगा. राजनीति अपनी जगह पार्टी अपनी जगह है. व्यक्तिगत संबंध अपने जगह होते हैं. उसी नाते बंधु तिर्की से मिलने पहुंचा था. राजनीति में बंधु तिर्की के संघर्ष से बहुत कुछ सीखने को मिला हैं.