न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बीते कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे जहां पर उन्होंने कुलियों से मुलाकात कर उन सभी की पड़ा सुनी और विश्वास दिलाया की उनकी समस्याओं का वह जरुर समाधान निकालेंगे. अब वह गुरुवार के दिन अचानक से कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने वहां कई कारपेंटर से मुलाकात की. सिर्फ मुलाकात ही नहीं बल्कि सभी के साथ काम भी किया और उन सबकी परेशानियों से रूबरू भी हुए. जिसकी कुछ फोटोज उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर साझा की है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शेयर की कुछ तस्वीर
बता दें, नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर यानी अपने एक्स अकाउंट पर कारपेंटर से मुलाकात की कुछ फोटोज शेयर की और लिखा-'दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की. ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं. मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! काफी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की.'
कांग्रेस के ऑफिसियल हैंडल पर राहुल गांधी की कुछ तस्वीरें
बता दें, राहुल गांधी की कारपेंटर से मुलाकात की कुछ फोटोज कांग्रेस के ऑफिसियल हैंडल पर भी साझा की गई है. साथ ही फोटोज शेयर कर लिखा- दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट पहुंचे जननायक
राहुल गांधी जी. वहां उन्होंने बढ़ई भाइयों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके हुनर को करीब से जानने और समझने की कोशिश की. 'भारत जोड़ो यात्रा' जारी है...