Tuesday, Jul 15 2025 | Time 02:22 Hrs(IST)
देश-विदेश


ऐसे लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकती नारियल पानी, इन परिस्थितियों में इसे पीने से बचें

ऐसे लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकती नारियल पानी, इन परिस्थितियों में इसे पीने से बचें

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: नारियल पानी को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है क्योंकि इसमें पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होती हैं. यह न सिर्फ शरीर को Dehydration से बचाता है बल्कि हमारे Toxins को बाहर निकालने में भी मदद करता हैं. एक्सरसाइज के बाद मांसपेशियों को राहत देने के लिए नारियल पानी पीना भी एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है लेकिन क्या आप जानते है कि नारियल पानी के कुछ गंभीर Side Effects भी हो सकते हैं? मायो क्लिनिक के मुताबिक कुछ स्वास्थ्य स्थितियों में नारियल पानी का सेवन हानिकारक साबित हो सकता हैं.

 

ब्लड शुगर लेवल बढ़ा सकता है

नारियल पानी में मौजूद Carbohydrates अधिक मात्रा में सेवन करने से यह हमारे ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकता हैं. जो की डायबिटीज के मरीजों के लिए यह खतरनाक हो सकता हैं. अगर आप डायबिटीज से पीड़ित है, तो नारियल पानी का सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए. ज्यादा नारियल पानी पीने से कैलोरी की मात्रा भी बढ़ती है, जो वजन बढ़ाने का भी कारण बन सकती हैं.

 

एलर्जी का खतरा

कुछ लोगों में नारियल पानी पीने से एलर्जी की समस्या हो सकती है, खासकर उन लोगों में जिन्हें Tree Nut Allergy होती हैं. एलर्जी की स्थिति में खुजली, जलन, त्वचा पर लालिमा, और अन्य लक्षण देखने को मिल सकते हैं. अगर आपको नारियल पानी पीने के बाद इन लक्षणों का अनुभव होता है, तो इसका सेवन तुरंत बंद कर दें और डॉक्टर से संपर्क करें.

 


 

लो ब्लड प्रेशर की समस्या

नारियल पानी में Potassium की उच्च मात्रा होती है, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करती हैं. हालांकि अगर आपको पहले से ही लो ब्लड प्रेशर की समस्या है, तो नारियल पानी का सेवन आपकी समस्या को और बढ़ा सकता हैं. हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों के लिए यह लाभकारी हो सकता है लेकिन लो ब्लड प्रेशर के मरीजों को डॉक्टर से सलाह लेकर ही इसका सेवन करना चाहिए.

 

पाचन तंत्र पर प्रभाव

नारियल पानी का अधिक मात्रा का सेवन करने से हमारे Digestive System पर बुरा असर पड़ सकता हैं. इसमें Potassium की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे दस्त और पेट फूलने की समस्या हो सकती हैं. अगर आपको ब्लोटिंग की समस्या होती है, तो नारियल पानी सीमित मात्रा में ही पिएं. ज्यादा नारियल पानी पीने से पेट में असहजता और जलन का अनुभव हो सकता हैं.

 

बार-बार टॉयलेट जाने की समस्या

नारियल पानी में Diuretic गुण होते है, जिससे इसका अधिक उपयोग करने पर बार-बार टॉयलेट आने की समस्या हो सकती हैं. यह शरीर के अंदर से अतिरिक्त पानी और Toxins निकालने का काम करता है लेकिन जरूरत से ज्यादा सेवन करने पर समस्या उत्पन्न हो सकती हैं.

 

संतुलित मात्रा में ही करें सेवन

नारियल पानी के कई फायदे होते है लेकिन इसे संतुलित मात्रा में ही सेवन करना चाहिए. जिन लोगों को डायबिटीज, लो ब्लड प्रेशर, या पाचन संबंधी समस्याएं है, उन्हें इसका सेवन सावधानीपूर्वक करना चाहिए और डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी हैं.

 
अधिक खबरें
यात्रिगण कृपया ध्यान दें! कल से बदलेगा रेलवे का तत्काल टिकट बुकिंग का तरीका
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 5:06 PM

अगर आप आने वाले दिनों में रेल से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. 15 जुलाई से रेलवे अपने तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम को बदल रहा है. रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए जो नयी व्यवस्था दी है, उससे आपको आसानी से टिकट मिल सकेगा. रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए OTP नियम शुरू किया है जिसकी शुरुआत

रहस्य बना हुआ है अहमदाबाद प्लैन क्रैश! एयर इंडिया सीईओ ने किया किसी भी तकनीकी खराबी से इनकार
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 4:12 PM

अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान किन कारणों से क्रैश हुआ था, इसको लेकर जांच के बाद पहली रिपोर्ट तो आ गयी है, लेकिन यह गुत्थी अभी भी अनसुलझी है कि प्लेन आखिर क्रैश क्यों हुआ. प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट के आ जाने के बाद एयर इंडिया के सीईओ का भी बयान सामने आया है. अपने बयान में एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन

तीन राज्यों के बदले राज्यपाल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नामों पर लगायी मुहर
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 3:26 PM

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा, गोवा और लद्दाख के नये राज्यपालों के नाम पर अपनी मुहंर लगा दी है. लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता को बनाये गये हैं. ब्रिगेडियर (डॉ.) बीडी. मिश्रा (रिटायर्ड) ने इस्तीफा दे दिया था, इसीलिए उनके स्थान पर कविंदर गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल बनाया गया है. दो अन्य राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति की भी राष्ट्रपति

ओवैसी की पार्टी को महागठबंधन में नहीं मिला भाव, आखिर लालू यादव को किस बात का है डर?
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 3:10 PM

आखिर क्या वजह है कि तुरुप का इक्का साबित होने के बावजूद AIMIM प्रमुख ओवैसी को बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में इंट्री नहीं मिल पायी. इसकी वजह राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव बताये जा रहे हैं. ओवैसी ने तो अपनी तरफ से बहुत कोशिश की और बिहार में उनकी पार्टी के चुनाव लड़ने से महागठबंधन को क्या-क्या फायदा

अब समोसा-जलेबी पर भी दिखेगी सिगरेट जैसी वॉर्निंग, सरकार का नया प्लान
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 2:40 PM

जल्द ही आपको समोसा, जलेबी, बिस्किट और वड़ा पाव जैसे पसंदीदा नाश्तों के पास एक चेतावनी बोर्ड दिखाई देगा, जिस पर लिखा होगा कि इनमें कितना फैट और चीनी छिपा हैं. जी हां, तंबाकू उत्पादों की तरह अब जंक फूड को भी सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा मानते हुए केंद्र सरकार ने एक अहम कदम उठाया हैं.