न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रामगढ़ में कोयला माफियाओं के पुलिस की टीम पर हमला बोला है. जिन पुलिस कर्मियों पर हमला हुआ है वे सभी हजारीबाग DIG की टीम है. यह पूरा मामला जिले के घाटो थाना क्षेत्र स्थित कलाली मोड़ के पास का है जानकारी के अनुसार, कोयला तस्करों को पकड़ने के लिए हजारीबाग डीआईजी टीम गठित कर उनके तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही थी लेकिन इसी बीच तस्करों ने उनपर हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि बीती देर रात करीब 40 से 50 की संख्या में तस्करों ने डीआईजी की टीम को घेर लिया था. इतना ही नहीं इस दौरान तस्करों ने पुलिस के चंगुल से अवैध कोयला से लदा ट्रैक्टर भी छुड़ा लिया और वहां से वे नौ दो ग्यारह हो गए.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने घाटो इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध कोयला से लदा दो ट्रैक्टर पकड़ लिया था लेकिन कुछ देर बाद अचानक 40 से 50 की संख्या में लोग वहां आ धमके जिसके बाद उन्होंने पुलिस की टीम को घेर लिया और उनपर हमला बोल दिया. पुलिस पर उन लोगों ने पथराव किए जिससे पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है.
हालांकि इस घटना से किसी भी पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर नहीं है. वहीं इस घटना की जानकारी के बाद घाटो थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल कोयला तस्करों के खिलाफ पुलिस ने घाटो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.