झारखंडPosted at: जुलाई 26, 2025 रांची के कांके थाना क्षेत्र में युवती पर पेट्रोल डालने के मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के कांके थाना क्षेत्र में एक युवती पर पेट्रोल डालने की घटना का झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने रांची पुलिस को निर्देश जारी कर कारवाई करने को कहा है. इसके साथ स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को भी सीएम हेमंत सोरेन ने इलाज की पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. पूरे मामले को लेकर राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने X पर पोस्ट कर यह दिशा निर्देश दिया है.

