न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के अधिवक्ताओं को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा कदम उठाया हैं. शनिवार को रांची के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम (खेलगांव) में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उन्होंने स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ कर निबंधित अधिवक्ताओं को खास तोहफा दिया.
9 करोड़ की राशि और 6000 रुपए का प्रीमियम सरकार से
सरकार की ओर से झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति के तहत निबंधित अधिवक्ताओं के लिए प्रत्येक अधिवक्ता पर 6000 रुपए का बीमा प्रीमियम अदा किया गया हैं. इस योजना के लिए राज्य सरकार ने कुल 9 करोड़ की राशि स्वीकृत की हैं. यह लाभ वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत दिया जाएगा.