बिहारPosted at: मई 02, 2025 वेतन न मिलने से सफाईकर्मियों का हंगामा, मोतिहारी सदर अस्पताल की सफाई व्यवस्था चरमाई

सोहराब आलम/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: मोतिहारी की सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सदर अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है. वहीं सफाई कर्मियों के 2 महीने से वेतन नहीं मिलने को लेकर सफाई कर्मी नाराज है और अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा और नारेबाजी की. सफाईकर्मियों का यह आरोप है कि पिछले 2 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. हम सभी भुखमरी के कगार पर हैं. वैसी स्थिति में जीविका के द्वारा सफाईकर्मी को वेतन का भुगतान होता है लेकिन वेतन भुगतान नहीं होने से हम लोगों ने साफ सफाई के काम को बाधित किया है.
महिला सफाई कर्मी चांदनी देवी और मंजू देवी ने कहा कि साफ सफाई की व्यवस्था हम सब की जिम्मेदारी है लेकिन पिछले 2 महीने से हम लोगों को वेतन नहीं मिल पाता है. जिसके कारण हमारा परिवार भुखमरी के कगार पर है और इसीलिए हम लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वही अस्पताल प्रबंधक के द्वारा वेतन के नाम पर भी भारी कटौती अस्पताल प्रबंधन के द्वारा किया जाता है. जिसको लेकर हम लोग आज विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वही साफ-सफाई व्यवस्था नहीं होने से अस्पताल की अस्पताल में जगह-जगह गंदगी पसर गया है. मोतिहारी के सबसे बड़े सरकारी सदर अस्पताल में साफ सफाई नहीं होने से बड़ा सवाल उत्पन्न होता है कि आखिर स्वास्थ्य के साथ विभाग कैसा खिलवाड़ कर रहा है.