धीरज कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: जमुई जिले के क्यूल नदी में एनजीटी की रोक के बाद खनन विभाग द्वारा पत्नेश्वर पुल से दौलतपुर तक नदी के घाट तक की बंदोबस्ती नहीं की गई. जिस पर बालू माफियाओं की नजर लगी है. गुरुवार की सुबह भी मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना व दौलतपुर गांव के बीच नदी घाट में अवैध बालू तस्करों के खिलाफ मलयपुर थाने की पुलिस ने फिर बड़ी कार्रवाई की है. अवैध बालू खनन में लगे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है. जबकि बालू माफिया और पुलिस के कई घंटे तक नदी में रगदा - रगदी भी चला पुलिस बल की संख्या और चारों तरफ से पुलिस कि घेराबंदी की कार्रवाई की रणनीति के बीच झड़प होने से बाल-बाल बच गया. इस दौरान पुलिस को देखते ही बालू माफिया ने बालू लदे एक ट्रैक्टर से इंजन छुड़ाकर भागने में सफल रहा. हालांकि मलयपुर थाना अध्यक्ष ने टेक्निकल टीम के साथ थाना के एसआई महेश सिंह, पंकज कुमार रामानुज सिंह, प्रेम रंजन राय सहित पुलिस के अतिरिक्त सुरक्षा बल को मंगाकर चारों ओर से घेराबंदी की. जिसके बाद बालू माफिया भागने को विवश हो गया.
बता दें कि, एक मार्च के शनिवार की सुबह भी इसी पतौना और दौलतपुर नदी घाट के बीच छापेमारी करने गए मलयपुर थाने के अवर निरीक्षक महेश सिंह व 6 पुलिस कर्मियों पर करीब 100 से अधिक बालू माफियाओं ने घेरकर हमला कर दिया था. मामला इतना बढ़ गया कि बालू माफिया ने पुलिस टीम पर गोलीबारी भी कर दी थी. हालांकि बाद में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की थी. इस गोलीबारी में लगभग दोनों और से 10 राउंड गोली चली थी. हालांकि इस दौरान पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. लेकिन उसके बावजूद बालू माफिया का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि पोतना घाट से लगातार अवैध बालू का उत्खनन किया जा रहा है. गुरुवार की सुबह भी मलयपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह को सूचना मिली कि बालू माफियाओं द्वारा क्यूल नदी के पोतना नदी घाट से अवैध बालू का उत्खनन किया जा रहा है. सूचना के बाद की गई कार्रवाई में पुलिस और बालू माफिया एक बार फिर आमने-सामने आ गए लेकिन मलयपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार की छापेमारी की रणनीति ने का मनोबल तोड़ दिया और बालू माफिया और पुलिस आमने-सामने होने से बाल-बाल बच गए. अन्यथा मुठभेड़ होने की संभावना बनी थी. लेकिन पुलिस की तत्परता और कार्रवाई से बालू माफिया भागने में सफल रहा. मलयपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बालू माफिया द्वारा उक्त नदी घाट से बालू का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. सूचना के बाद की गई छापेमारी में तीन ट्रैक्टर जिस पर बालू लदा था. उसे जब्त किया गया है. जिसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.