संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: खबर बेतिया से है, जहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मोबाइल की टार्च की रोशनी से परीक्षार्थी परीक्षा देते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो नरकटियागंज टीपी वर्मा कॉलेज की बताई जा रही है, जिसमें परीक्षार्थी को अंधेरे में मोबाइल की टार्च की रोशनी में परीक्षा देते हुए देखा जा रहा है. गुरुवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. इस वीडियो से शिक्षा व्यवस्था की पोल भी खुलती नजर आ रही है.
बता दें कि नरकटियागंज टीपी वर्मा कॉलेज में बुधवार को स्नातक मिड टर्म परीक्षा थी. परीक्षार्थियों ने मोबाइल की रौशनी में परीक्षा दी. यही नहीं वीडियो में परीक्षार्थी खुद बेंच साफ करते नजर आ रहे हैं. क्लास रूम में बिजली गुल थी और जनरेटर का भी प्रबंध नहीं किया गया था. इसको लेकर विधायक के साथ छात्र नेताओं ने जमकर बवाल काटा हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया. एबीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज पर जानबूझकर अव्यवस्था फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अनुभवी प्रोफेसर की जगह अनुभव विहीन प्रोफेसर को परीक्षा नियंत्रक बना देना ही सारी अव्यवस्थाओं की जड़ है. नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा अपने समर्थकों के साथ कॉलेज पहुंची, जहां विधायक के सामने ही बच्चे मोबाइल टार्च की रौशनी में परीक्षा देते पाए गए. विधायक ने बताया कि कॉलेज की नींव उनके पूर्वजो ने रखी थी. आज इस कॉलेज में अनियमितताओं का बोलबाला है. सवाल पूछने पर जवाब देने वाला कोई नही है. कॉलेज में जरनेटर है अंधेरा रहने के बाद भी जरनेटर नही चलवाया गया.