झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 17, 2025 CIT के असिस्टेंट प्रोफेसर पर पद का दुरूपयोग कर धोखाधड़ी करने का लगा आरोप, कॉलेज के छात्र-छात्राओं से लूटे पैसे
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (CIT) में पढ़ाने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर रवि शंकर सिंह पर बड़ा आरोप सामने आया हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने पद का दुरुपयोग करते हुए कॉलेज के छात्र-छात्राओं से लाखों की रकम हड़प ली हैं. इस मामले को लेकर टाटीसिलवे थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. छात्रों का आरोप है कि रवि शंकर सिंह ने कॉलेज से जुड़ी जरूरी प्रक्रिया जैसे लिंक और स्कैनर अपडेट के नाम पर फीस जमा करने का झांसा दिया. इसके लिए उन्होंने छात्रों से उनके निजी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की बात कही थी. कॉलेज के छात्र-छात्राओं से पैसे लूटकर रवि फिलहाल फरार हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.