न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मुख्यमंत्री आवास घेराव से जुड़े मामले में 28 जुलाई को विशेष MP/MLA कोर्ट में अहम सुनवाई होने वाली हैं. पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस की डिसचार्ज पिटीशन पर कोर्ट उस दिन अपना रुख साफ करेगा. साथ ही अभियोजन पक्ष को अपना जवाब भी दाखिल करना हैं. बता दें कि, रामचंद्र सहिस ने 13 मई को कोर्ट में याचिका दाखिल कर गुहार खुद को आरोप मुक्त करने की गुहार लगाई थी.
गौरतलब है कि इसी मामले में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की डिसचार्ज पिटीशन पहले ही खारिज हो चुकी है यानी इस बार पूर्व मंत्री की याचिका पर कोर्ट का रुख काफी मायने रखता हैं.
क्या है पूरा मामला?
ये मामला साल 2021 का है, जब OBC आरक्षण बढ़ाने समेत कई मांगों को लेकर आजसू पार्टी ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव कार्यक्रम तय किया था. मोरहाबादी मैदान से निकली रैली को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया था, जिसके बाद वहां तीखी नोकझोंक और अफरातफरी की स्थिति बन गई थी. लालपुर थाना में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, इस मामले में कुल 5 दिग्गज नेता आरोपी हैं-
- सुदेश महतो (आजसू सुप्रीमो)
- चंद्रप्रकाश चौधरी (सांसद)
- रामचंद्र सहिस (पूर्व मंत्री)
- शिव पूजन मेहता (पूर्व विधायक)
- देवशरण भगत (प्रदेश प्रवक्ता)
इन सभी पर सरकारी कार्य में बाधा, नियम विरुद्ध रैली और धारा उल्लंघन जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. कोर्ट ने 28 जुलाई को आरोप गठित करने की तारीख भी निर्धारित कर दी हैं.