झारखंड » लातेहारPosted at: फरवरी 12, 2025 अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो द्वारा तुबेद क्षेत्र मे अवैध उत्खनन के विरुद्ध वाहनों की जांच
न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार जिले के तुबेद कोलियरी क्षेत्र में अवैध उत्खनन के विरुद्ध वाहनों की जांच लातेहार अंचलाधिकारी अरविन्द देवाशीष टोप्पो के द्वारा किया गया. कोयला उत्खनन के विरुद्ध जांच एवं वाहन की भी जांच हुई. जिसमें तेज रफ़्तार में कार्यशील वाहनों को रोक कर उसे फटकार लगाते हुए वाहन एवं लोडिंग संबंधित दस्तावेज की जांच की. साथ ही अन्य खनन कर रहे परिवहन का दस्तावेज की भी जांच की गई. इस दौरान चालकों का breath analyser मशीन से भी जांच की गई. मौके पर कई पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.