Tuesday, Jul 8 2025 | Time 08:49 Hrs(IST)
  • फोटो खिंचवाना पड़ा महंगा, नदी में बहा युवक, जानिए मामला
  • अवैध शराब का मिनी फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में नकली शराब, नकली रैपर बरामद
  • Jharkhand weather alert: सावधान! झारखंड के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, रांची में 155% ज्यादा वर्षा
झारखंड


सालों से अनुबंध पर काम कर रहे चौकीदार अब बेरोजगार, स्थायी बहाली को लेकर सरकार से लगाई गुहार

सालों से अनुबंध पर काम कर रहे चौकीदार अब बेरोजगार, स्थायी बहाली को लेकर सरकार से लगाई गुहार

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: रांची जिले के विभिन्न प्रखंडों में सालों से अनुबंध पर काम कर रहे चौकीदार अब बेरोजगार हो गए हैं. सरकार द्वारा स्थायी बहाली के लिए हाल ही में एक परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें अधिकतर सवाल झारखंड राज्य के बाहर से संबंधित थे. परीक्षा कुल 50 अंकों की थी और पास होने के लिए कम से कम 30 अंक लाना जरूरी था.

 

कई चौकीदारों ने बताया कि वे पिछले 10 सालों से अनुबंध पर काम कर रहे हैं, लेकिन इस अनुभव को परीक्षा में कोई महत्व नहीं दिया गया. उन्हें न तो आरक्षण का लाभ मिला और न ही कोई वरीयता. परीक्षा पास नहीं कर पाने की वजह से अब उनकी नौकरी पर संकट खड़ा हो गया है. चौकीदारों ने सरकार से मांग की है कि उनके अनुभव को ध्यान में रखते हुए उन्हें स्थायी किया जाए. साथ ही, भविष्य में होने वाली किसी भी भर्ती प्रक्रिया में अनुभव और सेवा अवधि का भी ध्यान रखा जाए. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

 


 
अधिक खबरें
पूर्णिया हत्याकांड: डॉ. इरफान अंसारी ने जताई गहरी नाराजगी, मुख्यमंत्री से उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजने की मांग
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 10:27 PM

बिहार के पूर्णिया ज़िले में आदिवासी समुदाय के पांच लोगों की निर्मम हत्या के मामले ने झारखंड की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस हृदयविदारक घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे "मानवता पर कलंक" और "आदिवासी अस्मिता पर गहरा हमला" करार दिया है. डॉ. अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संबोधित एक पत्र में घटना को लेकर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदिवासी समाज के पांच निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या कर उन्हें ज़िंदा जला दिया गया, जो अत्यंत पीड़ादायक और निंदनीय है.

छोटी-छोटी प्रतियोगिताओं के आयोजन से ही बच्चों में छुपी प्रतिभा प्रकाश में आती है - महाप्रबंधक संजय कुमार
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 10:20 PM

सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक सह विद्यालय के स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने डी ए वी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में सोमवार को प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में शिरकत किए. छात्राओं ने तिलक और आरती के साथ वैदिक परंपरा का निर्वहण करते हुए उनका अभिनंदन किया. प्राचार्य ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया

रांची के बीआईटी ओपी क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 10:14 PM

बीआईटी ओपी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह व्यक्ति सड़क पर पैदल चल रहा था और अचानक गिर पड़ा, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस जांच के दौरान मृतक के सिर पर पुराने जख्मों के निशान पाए गए हैं और उसके सिर पर बैंडेज भी बंधा हुआ था, जिससे संदेह हो रहा है कि व्यक्ति पहले से किसी चोट या इलाज की स्थिति में था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मृतक की पहचान की कोशिश में जुट गई है. घटना के कारणों की जांच जारी है.

अशोक कुमार सहगल ने पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के CEO का कार्यभार संभाला
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 10:12 PM

अशोक कुमार सहगल ने पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL), पतरातू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer – CEO) के रूप में दिनांक 6 जुलाई 2025 को पदभार ग्रहण किया. पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL), NTPC और JBVNL का संयुक्त उपक्रम की स्थापना झारखंड में 4000 मेगावाट क्षमता

सरायकेला में बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी ने पति और कथित प्रेमिका की चप्पल से की पिटाई, वीडियो वायरल
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 9:42 AM

नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में सोमवार को एक चौंकाने वाला दृश्य देखने को मिला, जब एक महिला ने अपने पति और एक अन्य महिला को सरेआम चप्पलों से पीट डाला. यह पूरी घटना राहगीरों के कैमरों में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.