न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची जिले के विभिन्न प्रखंडों में सालों से अनुबंध पर काम कर रहे चौकीदार अब बेरोजगार हो गए हैं. सरकार द्वारा स्थायी बहाली के लिए हाल ही में एक परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें अधिकतर सवाल झारखंड राज्य के बाहर से संबंधित थे. परीक्षा कुल 50 अंकों की थी और पास होने के लिए कम से कम 30 अंक लाना जरूरी था.
कई चौकीदारों ने बताया कि वे पिछले 10 सालों से अनुबंध पर काम कर रहे हैं, लेकिन इस अनुभव को परीक्षा में कोई महत्व नहीं दिया गया. उन्हें न तो आरक्षण का लाभ मिला और न ही कोई वरीयता. परीक्षा पास नहीं कर पाने की वजह से अब उनकी नौकरी पर संकट खड़ा हो गया है. चौकीदारों ने सरकार से मांग की है कि उनके अनुभव को ध्यान में रखते हुए उन्हें स्थायी किया जाए. साथ ही, भविष्य में होने वाली किसी भी भर्ती प्रक्रिया में अनुभव और सेवा अवधि का भी ध्यान रखा जाए. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.