बिहारPosted at: जून 01, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान, LJP संसदीय बोर्ड का फैसला..
सुरक्षित के जगह सामान्य सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- चिराग पासवान के बहनोई सह जमुई सांसद अरूण भारती ने इस बात की घोषणा की है, कहा जा रहा है कि अगर संसदीय बोर्ड में हुए फैसले के अनुसार चिराग पासवान चुनाव लड़ेंगे तो ये पहली बार होगा कि चिराग विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. बता दे कि आज तक चिराग पासवान सिर्फ लोक सभा का ही चुनाव लड़ते आए हैं. दो बार वे जमुई से प्रतिनिधित्व करते आए हैं व पहली बार 2024 में वे अपने पिता का सीट हाजीपुर से चुनाव लड़कर जीते फिलहाल केंद्र में मंत्री हैं.
अरुण भारती से बिहार चुनाव को लेकर कहा कि चिरांग पासवान हर मंच से कहते आए हैं कि बिहार मेरी राजनीति का केंद् है पूरा विहार उनसे मोहब्ब्त करता है. उन्होने आगे कहा कि चिराग पासवान बिहार के लिए काम कर रहे हैं और बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के विजन को भी साकार करेंगे.