न्यूज 11 भारत
कुडू/डेस्क: लोहरदगा: गुरुकुल एकेडमी में मंगलवार को एक जागरूकता कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों जैसे मलेरिया, डायरिया, डेंगू आदि से बचाव के उपायों के प्रति सचेत किया गया. इस अवसर पर छात्रों ने एक लघु नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल और मच्छरों से बचाव जैसे जरूरी उपायों को रोचक ढंग से प्रदर्शित किया. छोटे-छोटे सतर्क कदम बरसात के मौसम में गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान कर करने का यहां संदेश दिया गया. नाटक की प्रस्तुति में बच्चों की सक्रिय भागीदारी रही, जिसे सभी ने सराहा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में साहिल खान, जेनेट कुजूर, अरमान, आमिर, जेबा, रुखसार, साफरीन, परवीन और आभा एक्का का विशेष योगदान रहा.