Wednesday, Mar 19 2025 | Time 09:10 Hrs(IST)
  • रांची के अपर बाजार स्थित गोविंद भंडार में लगी आग
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी
झारखंड


रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड और अन्य को लेकर मुख्य सचिव अलका तिवारी ने की हाई पावर कमिटी की बैठक

कहा- नाबार्ड के सहयोग से चल रहीं योजनाओं में लाइ जाए तेजी
रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड और अन्य को लेकर मुख्य सचिव अलका तिवारी ने की हाई पावर कमिटी की बैठक
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने राज्य में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सहयोग से चल रहीं विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान योजना क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि योजनाओं के ससमय पूरा होने से ही नाबार्ड के ऋण का फायदा मिलेगा. उन्होंने बहुत धीमी गति वाली योजनाओं के कार्य में प्रगति लाने और जो समय पर पूरी हो सकती हैं, उन योजनाओं पर फोकस करने पर बल दिया. मुख्य सचिव गुरुवार को रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड और अन्य से जुड़ी योजनाओं की हाई पावर कमिटी की बैठक में समीक्षा कर रही थीं. इस दौरान योजनाओं के विरुद्ध स्वीकृत ऋण निकासी के बाद बचे पैसे (गैप) पर भी गहन मंथन किया गया. साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 की संभावित योजनाओं पर चर्चा की गयी.

 

समीक्षा के दौरान बताया गया कि विभिन्न विभागों की वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 2921.79 करोड़ की 500 योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 1839.39 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत हैं या प्रक्रियाधीन हैं. उसमें से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पेयजल से जुड़ी 1137.53 करोड़ की 18 योजनाओं के लिए 976.96 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत हो चुका है. जल संसाधन विभाग के 365.30 करोड़ के पलामू लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट के लिए 308 करोड़ और 511.36 करोड़ के पीरटांड़ मेगालिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट के लिए 461.53 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत है. 

 

बताया गया कि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की 369 गोदाम और मार्केटिंग सेंटर बनाने के लिए 103.66 करोड़ की योजना के विरुद्ध 92.85 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है. वहीं ग्रामीण कार्य विभाग की ग्रामीण पुल निर्माण की 803.94 करोड़ की योजना है. इसमें से 124 पुल निर्माण के लिए 271.35 करोड़ का ऋण प्रक्रियाधीन है. 

 

समीक्षा के दौरान स्पष्ट हुआ कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में सड़क निर्माण विभाग की 1,088.36 करोड़ की 34 में से 22 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं और 12 लगभग पूरी होने की स्थिति में हैं. वहीं जल संसाधन विभाग की 2,873 करोड़ की सिंचाई योजनाओं में से 4 बड़े प्रोजेक्ट पूरा होने की स्थिति में हैं. ग्रामीण विकास विभाग की 380 करोड़ की योजनाओं की प्रगति बढ़िया पायी गयी.

 

इस बैठक में हाई पावर कमिटी की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार, पथ निर्माण के प्रधान सचिव सुनील कुमार, कृषि सचिव अबू वक्कर सिद्धीकी, ग्रामीण विकास सचिव के श्रीनिवासन एवं नाबार्ड के उच्च अधिकारी उपस्थित थे.

 


 
अधिक खबरें
CM हेमंत सोरेन ने एटीएस के डीएसपी को किया सस्पेंड, बिहार की महिला से फोन पर करते थे रातभर बात
मार्च 19, 2025 | 19 Mar 2025 | 8:18 AM

झारखंड एटीएस के तत्कालीन डीएसपी पर हेमंत सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन डीएसपी प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया हैं. बता दें कि महिला के साथ अनैतिक संबंधों के मामले में डीएसपी प्रदीप कुमार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निलंबित कर दिया है.

Jharkhand Weather Update: झारखंड में तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी
मार्च 19, 2025 | 19 Mar 2025 | 7:27 AM

झारखंड में तपती गर्मी के बीच मौसम एक बार फिर से बदलने वाला हैं. सूबे के अलग- अलग भागों में तीनों तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई हैं.

वाहन की चपेट में आने से विद्यालय के छात्र की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:32 PM

सिसई थाना क्षेत्र के सकरौली गाँव में पढ़ाई करने स्कूल गए. छात्र 06 वर्षीय नवीन उरांव,गया तो स्कूल पढ़ाई करने पर, शिक्षकों की लापरवाही के कारण विद्यालय से छात्र का शव उसके घर लौटा.

सीआरपीएफ के मंडल कैंप में सिविक एक्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:27 PM

बरवाडीह प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मंडल में सीआरपीएफ 172 बटालियन की ए कंपनी द्वारा मंगलवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कमांडेंट नृपेन्द्र कुमार सिंह ने किया. इस दौरान ग्रामीणों को कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया.

रंगदारी मांगने तथा जाति सूचक गाली गलौज करने के संबंध में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति थाना में 4 लोग पर शिकायत दर्ज
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:22 PM

ईचागढ़ थाना क्षेत्र में बालू लौड में रंगदारी नहीं देने पर जाति सूचक गाली गलौज करने वाले पर सरायकेला अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति थाना में विवेक झां उर्फ छोटू झां ,आकाश अंसारी, नौशाद आलम, एवं मो0जासिम अंसारी के उपर नामजद शिकायत घासीराम मांझी गांव दयापूर थाना नीमडीह , सरायकेला, झारखंड ने दर्ज किया.