संतोष श्रीवास्तव/न्यूज 11 भारत
पलामू/डेस्क: पांडू प्रखंड अंतर्गत पंचायतों में यूरिया खाद की कालाबाजारी और अधिक दाम वसूले जाने की शिकायत पर प्रखंड प्रमुख नीतू सिंह ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को तत्काल जांच का निर्देश दिया है.
प्रमुख ने बीडीओ को लिखित रूप से आदेशित किया है कि जिला से पांडू प्रखंड को कितना यूरिया खाद आवंटित हुआ और किस पैक्स, एपीओ अथवा निबंधित दुकानदार को कितना स्टॉक मिला, उसका पूरा विवरण उपलब्ध कराया जाए. साथ ही वितरण पंजी की सत्यापित प्रति भी प्रस्तुत करने को कहा गया है.
किसानों का आरोप है कि “हर साल दुकानदार खुलेआम अधिक कीमत पर यूरिया बेचते हैं. मजबूरी में हमें महंगा खाद खरीदना पड़ता है.”
एक अन्य किसान ने कहा, “समय पर खाद न मिलने से फसल पर सीधा असर पड़ता है, प्रशासन को सख्ती करनी चाहिए.”
प्रमुख नीतू सिंह ने कहा, “किसानों के साथ किसी तरह की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. खाद किसानों की जरूरत है, इसे कोई भी कालाबाजारी कर निजी मुनाफा नहीं कमा सकता. मैं खुद इसकी निगरानी कर रही हूँ और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.