न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के नामकुम के कुटियाती चौक में स्थित आर्मी मैदान में 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित था, लेकिन इसे वर्तमान में स्थगित कर दिया गया है. कार्यक्रम की नई तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी, इसकी जानकारी रांची के डीसी ने दी.
आपको बता दें कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर भारत सरकार ने सात दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है. इस संदर्भ में झारखंड में 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं होगा. इस कारण मंईयां सम्मान कार्यक्रम को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है. राजकीय शोक समाप्त होने के बाद किसी भी दिन कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है.