प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्कः- छिपादोहर पुलिस ने छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत 14 मई और 24 मई को हुई लूट कांड का पर्दाफाश करते हुए पांच कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा है. इस गिरोह के पास से लूट के 4 लाख 5 हजार रुपये नकद, एक महंगा iPhone, लूट में प्रयुक्त छह वाहन, और 156 पेटी कोल्ड ड्रिंक एवं 31 पेटी मिनरल वाटर बरामद किया गया है. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) भरत राम ने शुक्रवार को छिपादोहर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस अधीक्षक लातेहार को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी डालटनगंज-महुआडांड़ मुख्य सड़क पर बक्सा मोड़ के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भरत राम के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई.छिपादोहर थाना पुलिस, जिला बल और आईआरबी-04 की सैट-137 सशस्त्र बल की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान:
1. हरिनंदन कुमार उर्फ गोलू (22), निवासी गारु धांगटोला, लातेहार
2. शुभम कुमार मेहता (20), निवासी चैनपुर, पलामू; वर्तमान पता – सुखबाना, गढ़वा
3. धीरज कुमार सिंह (21), निवासी डंडई, गढ़वा; वर्तमान – अशोक बिहार, गढ़वा
4. रोहित कुमार पटेल (20), निवासी दुबे मरहटिया, गढ़वा
5. आजाद अंसारी (23), निवासी सिदेखुर्द, गढ़वा
बरामद सामग्रियाँ:
₹4,05,000/- नकद
₹75,000/- कीमत का Apple iPhone (लूट की रकम से खरीदा गया)
प्रयुक्त वाहन : बोलेरो (CG13AB-7508), आर्टिगा (CG12BR-7989), अल्टो (JH10R-7055), टेम्पो (JH03AL-1455), बिना नंबर की यामाहा R15
लूटा गया वाहन: टाटा मैजिक (एस गोल्ड, "जय . राम" अंकित)
लूटी गई सामग्रियाँ:
कोल्ड ड्रिंक: फ्रूटी, स्प्राइट, स्लाइस, स्टींग आदि – कुल 156 पेटी
पानी: एक्वाफिना, JPS, Kempty – कुल 31 पेटी
पहले की घटनाओं से जुड़ाव:
पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि 14 मई 2025 को छिपादोहर बायपास रोड पर एक टाटा मैजिक वाहन से कोल्ड ड्रिंक व पानी लूट की घटना और 24 मई 2025 को एक महिला से ₹7 लाख की लूट इन्हीं के गिरोह द्वारा की गई थी।
अपराधिक इतिहास:
1. कांड संख्या 09/2025 – दिनांक 16.05.2025, धारा 303(2) बीएनएस
2. कांड संख्या 10/2025 – दिनांक 26.05.2025, धारा 309(4) बीएनएस
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी:
धीरज कुमार सिंह (थाना प्रभारी, छिपादोहर)
पु.अ.नि. रितेश कुमार राव
पु.अ.नि. बिकाशेन्दु त्रिपाठी
स.अ.नि. राजेश कुमार
स.अ.नि. इन्द्रजीत तिवारी
आ-322 मुकेश कुमार वर्मा
आईआरबी-04 सैट-137 सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
एसडीपीओ भरत राम ने क्या कहा?
उन्होंने बताया कि यह गिरोह स्थानीय सूत्रों से जानकारी लेकर सुनसान रास्तों पर राहगीरों और व्यापारियों को निशाना बनाता था. ये अपराधी योजनाबद्ध तरीके से हथियार के बल पर घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में अपराध पर अंकुश लगेगा.