अरुण कुमार यादव/न्यूज 11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिला प्रशासन ने गढ़वा मुख्यालय में मोहर्रम पर्व के मौके पर भारी तथा छोटे वाहनों के ट्रेफिक रूट में में जिला प्रशासन ने की बदलाव किया है, 5 जुलाई एवं 6 जुलाई को मनाये जाने वाले मुहर्रम पर्व को देखते हुए गढ़वा जिले के नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारी वाहनों तथा छोटे वाहनों की आवागमन हेतु निम्न प्रकार का प्लान बनाया गया है, जिसका अनुपालन ट्रैफिक जाम अथवा असुविधा से आमजनों को राहत पहुंचाएगी,रंका होते हुए अम्बिकापुर छत्तीशगढ़ राज्य की ओर से आने वाली सभी गाड़ीयाँ या तो बाई पास पकड़ लेगी या टंडवा चौक से शाहपुर रोड़ जा सकती है.
गढ़वा शहर से सुबह 8 बजे से 1 बजे एवं पुनः संध्या 4 बजे से रात्रि 1 बजे तक कोई गाड़ी प्रवेश नहीं करेगी.वहीं मेराल की ओर से आनेवाली सभी गाड़ीयाँ सदर अस्पताल गढ़वा तक ही जा सकेंगी.एवं चिनियाँ कल्याणपुर ओबर ब्रिज की ओर से आने वाली सभी गाड़ीयाँ चिनियाँ मोड़ से आगे शहर की ओर नहीं जाऐगी.साथ ही मझिआंव की ओर से आने वाली सभी गाड़ीयाँ रेलवे ओवरब्रिज से आगे नहीं जा सकेंगी.
रेहला की ओर से आने वाली सभी गाड़ीयाँ स्टेशन रोड से आगे नहीं जाऐंगी.शहर के अन्दर छोटी बड़ी सभी गाड़ीयाँ चिनियाँ मोड़ से रंका मोड़, मेन रोड़, गढ़देवी मंदिर, मझिआंव मोड़ एवं करबला तक नहीं चलेंगी.सभी गाड़ीयाँ छठ घाट रोड़, विरेन्द्र तिवारी मार्ग से आना जाना कर सकती है.दिनांक 6 जुलाई को 8 बजे सुबह से रात्रि 2 बजे तक सभी बड़ी गाड़ीयाँ शहर में प्रवेश नहीं करेंगी.बाहरी सभी गाड़ीयां की पार्किंग टॉउनहॉल मैदान एवं मुर्हरम के दौरान करबला के मैदान की ओर जाने वाले लोगों की पार्किंग रामा साहू स्टेडियम में की जा सकेंगी.