राहुल कुमार/न्यूज11भारत
चंदवा/डेस्क: एनएच 99 अब 22 रांची-चतरा मुख्य मार्ग अंतर्गत चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत हिसरी पम्प के समीप गुरुवार की सुबह चंचल नामक यात्री बस व हाइवा के बीच भीषण टक्कर हो गयी जिसमे बस का खलासी समेत आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. घटना की सूचना के बाद चंदवा पुलिस मौके पर पहुंची व स्थानिय लोगो की मदद से सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस व निजी वाहनों से चंदवा सीएचसी व बालूमाथ अस्पताल भेजा गया. घायलों में लतिया देवी व रीता कुमारी दोनो मां-बेटी व खलासी को गम्भीर चोट आई है. बताया जाता है बस चंदवा से बालूमाथ की ओर जा रही थी, वहीं हाइवा बस आगे आगे चल रही थी, हिसरी गांव के समीप किसी त्योहार को लेकर चंदा कर रहे लोगो के द्वारा हाइवा को रोक दिया गया, इसी दौरान पीछे से आ रही बस की टक्कर हो गयी.
यह भी पढे:शेयर बाजार ने मचाई धूम: सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी ने 25,000 का आंकड़ा किया पार !