राजन पाण्डेय/न्यूज11 भारत
चैनपुर/डेस्कः- चैनपुर पुलिस ने थाना कांड संख्या 5/22 के एक फरार आरोपी को जल्द से जल्द आत्मसमर्पण कराने के उद्देश्य से उसके घर पर ढोल-नगाड़ों के साथ इश्तहार तामील किया. यह कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई.यह घटना गुमला जिले के कोलपारा घाटा गांव की है, जहां आरोपी पवन उरांव, पिता सोमरा उरांव का घर है. पुलिस ने उसके घर के बाहर ग्रामीणों के सामने यह इश्तहार तामील की.इस मौके पर चैनपुर थाना के सब-इंस्पेक्टर विजय उरांव, गुमला पुलिस के जवान और कई स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे. सब-इंस्पेक्टर विजय उरांव ने ग्रामीणों से बात करते हुए बताया कि इस कार्रवाई का मुख्य मकसद फरार आरोपी पवन उरांव को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने बताया कि पुलिस को उम्मीद है कि इस इश्तहार के बाद आरोपी खुद को कानून के हवाले कर देगा.