पंकज कुमार/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्कः- घाघरा थाना क्षेत्र के बिमरला गांव में चेक डैम में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव के ही 20 वर्षीय रमेश उरांव के रूप में हुई है.परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, रमेश गुरुवार को खेत में काम करके घर लौटा था. खाना खाने के बाद वह गांव के पास स्थित चेक डैम में नहाने गया था. नहाने के दौरान ही रमेश का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया, जिससे डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
रमेश के वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोज बिन शुरू की और देर शाम उसका शव चेक डैम में मिला. इसके बाद परिजनों ने किसी तरह शव को बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलने पर शुक्रवार को घाघरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.