राजन पाण्डेय/न्यूज 11 भारत
चैनपुर/डेस्क: आगामी मुहर्रम पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाने के उद्देश्य से चैनपुर थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. यह बैठक चैनपुर अंचल अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई.बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए अंचल अधिकारी दिनेश गुप्ता ने पर्व के दौरान शांति बनाए रखने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हम सभी को मेहरम पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए और किसी भी तरह के भड़काऊ संदेश या बाहरी अफवाहों से दूर रहना चाहिए. गुप्ता ने विशेष रूप से सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले फर्जी संदेशों पर ध्यान न देने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि हमें साल के 365 दिन एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए और एक-दूसरे के धर्मों का आदर करना चाहिए, जिससे समाज में शांति बनी रहे.
जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने भी लोगों को संबोधित करते हुए चैनपुर की शांतिपूर्ण प्रकृति पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि चैनपुर में हमेशा शांति का माहौल रहा है और किसी भी भड़काऊ संदेश पर ध्यान न दें. उन्होंने सभी से पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाने का आग्रह किया. लकड़ा ने यह भी चेतावनी दी कि प्रशासन उपद्रवियों पर कड़ी नज़र रखेगा और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की सलाह दी.चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी ने सूचित किया कि कल जिला मुख्यालय में भी शांति समिति की बैठक है. उन्होंने सभी शांति समिति सदस्यों से आग्रह किया कि वे इस बैठक में शामिल हों और अपनी समस्याओं को खुलकर साझा करें.बैठक में अंचल अधिकारी दिनेश गुप्ता, एसआई दिनेश कुमार, अशोक कुमार, जिप सदस्य मेरी लकड़ा, उप प्रमुख प्रमोद खलखो, मुखिया शोभा देवी, मधुरा मिंज, और शांति समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी मेहरम पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारे का माहौल बनाए रखना था.