न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने अपने कार्यालय में कार्यरत सहायक प्रशाखा पदाधिकारी जितेंद्र सिंह की सेवा निवृत्ति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें संबोधित किया. इस अवसर पर के. रवि कुमार ने जितेंद्र सिंह के दीर्घकालीन सेवाओं की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
के. रवि कुमार ने कहा कि जितेंद्र सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान निर्वाचन विभाग में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जितेंद्र सिंह के आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वे अपने अवकाश प्राप्त जीवन में भी समाज के लिए कुछ सकारात्मक योगदान देते रहेंगे.
इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.