न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही 'इंडिया' गठबंधन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. गठबंधन ने चुनाव प्रचार के लिए राज्यव्यापी यात्रा की घोषणा की है, जिसकी शुरुआत 10 अगस्त को रोहतास जिले के सासाराम से होगी.
इस यात्रा में विपक्ष के नेता (LOP) राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी समेत 'इंडिया' गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे. यह यात्रा राज्यभर में जनसंपर्क अभियान का हिस्सा होगी, जिसमें गठबंधन अपने मुख्य मुद्दों और चुनावी वादों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास करेगा.
गठबंधन के सूत्रों के अनुसार, इस यात्रा के दौरान प्रमुख शहरों और ग्रामीण इलाकों में जनसभाएं और संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 'इंडिया' ब्लॉक इस यात्रा के माध्यम से भाजपा और एनडीए के खिलाफ एकजुटता दिखाने और जनता को विकल्प देने की रणनीति पर काम कर रहा है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह यात्रा आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन की सियासी दिशा और जमीन तैयार करने में अहम भूमिका निभा सकती है.